नोवामुंडी. शराबबंदी को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं
Advertisement
अंगरेजी शराब दुकानों पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
नोवामुंडी. शराबबंदी को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं नोवामुंडी : अंग्रेजी शराब बिक्री केंद्र बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में महिलाएं स्टेशन रोड स्थित दो अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद कराने पहुंची. महिलाओं ने घंटों शराब दुकानों का घेराव किया. घटना की सूचना […]
नोवामुंडी : अंग्रेजी शराब बिक्री केंद्र बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में महिलाएं स्टेशन रोड स्थित दो अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद कराने पहुंची. महिलाओं ने घंटों शराब दुकानों का घेराव किया. घटना की सूचना मिलते ही नोवामुंडी पुलिस आंदोलन स्थल पर पहुंची. महिलाओं को पुलिस ने समझाया कि यह सरकारी शराब की दुकान है. आंदोलन के पूर्व संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित जानकारी दें.
मौके पर सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद ने कहा कि जहां तक हो सके नशाबंदी अपने-अपने घरों से ही शुरू करें. पति अथवा परिवार के अन्य सदस्य शराब के नशे में घर आये, तो उसे दंडित करें. नशापान जैसी सामाजिक बुराईयों की गंदगी को अपने घरों से ही सफाई अभियान चलायें. हड़िया दुकान भी एक व्यवसाय का रूप ले चुका है. नशाबंदी को जागरुकता अभियान से ही सफल बनाया जा सकेगा.
बोकारो साइडिंग एरिया में शराब पीने वाले लोगों पर महिलाएं बरसा रही है डंडा, हड़कंप
शराबी नशापान करने के लिए बोकारो साइडिंग में शराब खरीदकर पीने जाते थे. इन शराबियों को साइडिंग की महिलाएं सबक सिखाते हुए डंडा लेकर दौड़ाई थी. कतिपय शराबियों की पिटाई भी करने की सूचना है. इस तरह महिलाओं द्वारा शराबियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से हड़कंप मचा है. शराबियों ने टिस्को कैंप एरिया के स्पोर्टस कांप्लेक्स के इर्द-गिर्द सुरक्षित जोन बना लिए हैं.
बालीझरण कैंप में भी अवैध तरीके से शराब मिल रही है. नोवामुंडी में नशाबंदी के खिलाफ दो महिला समिति गठित की गयी है. जागरुकता महिला समिति व जोहार महिला समिति. इस अभियान का नेतृत्व बसंती सिंकू,बेंदो बोयपायी समेत अनेक महिलाएं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement