किरीबुरू : सेल की मेघाहातुबुरू खदान के विद्युत विभाग द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों एवं हाटिंग क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बिजली खंभे से लिये गये अवैध कनेक्शन को काटा गया. जिससे गर्मी के मौसम में दुकानदारों एंव ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एक सप्ताह पूर्व हीं विधायक गीता कोड़ा ने दुकानदारों की इसा समस्या को लेकर प्रबंधन को पत्र लिखा था. जिसमें दुकानदारों को वैध तरीके से बिजली कनेक्शन देने की मांग की थी. जिस पर कोई कदम प्रबंधन ने नहीं उठाया. आज पुनः अवैध कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया. सभी दुकानदारों का कहना है कि हमलोग बिजली का उचित कीमत देना चाहते हैं, लेकिन प्रबंधन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है.