चाईबासा : महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी सैफुल होदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपी सदर थाना अंतर्गत बड़ीबाजार के कुम्हारटोली का रहने वाला है. महिला ने सदर थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी. जानकारी के अनुसार आरोपी कई दिनों से महिला से रास्ते में छेड़छाड़ व बाइक से पीछा कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करता था.
पीड़ित महिला मुफस्सिल थाना के पुराना चाईबासा में किराये के मकान में रहती है. वह सदर बाजार के एक ज्वेलर्स दुकान में काम करती है. 16 अप्रैल 17 को महिला ज्वेलर्स दुकान से काम कर रात आठ बजे अकेले घर लौट रही थी. इसी क्रम में शहीद पार्क चौक के पास सैफुल महिला से छेड़छाड़ करने लगा. महिला के विरोध करने पर सैफुल ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.