बंदी के दौरान जिले में कही भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं
Advertisement
आनंदपुर, गोइलकेरा व सोनुवा में बंद असरदार, नहीं चली लंबी दूरी की बसें
बंदी के दौरान जिले में कही भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं पुलिस ने पीएलएफआइ की तलाश में चलाया कॉबिंग ऑपरेशन चाईबासा/गोइलकेरा/चक्रधरपुर/बंदगांव/सोनुवा /किरीबुरू : प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के रिजनल कमांडर (सिमडेगा) गुजू गोप की पत्नी संगीता की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आहूत झारखंड बंदी का जिले में आंशिक असर रहा. जिले के आनंदपुर, […]
पुलिस ने पीएलएफआइ की तलाश में चलाया कॉबिंग ऑपरेशन
चाईबासा/गोइलकेरा/चक्रधरपुर/बंदगांव/सोनुवा /किरीबुरू : प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के रिजनल कमांडर (सिमडेगा) गुजू गोप की पत्नी संगीता की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आहूत झारखंड बंदी का जिले में आंशिक असर रहा. जिले के आनंदपुर, गोइलकेरा और सोनुवा में बंद का जबरदस्त असर देखा गया. आनंदपुर में सरकारी कार्यालय भी बंद रहे. वहीं जिले के अन्य हिस्सों में सिर्फ लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. वहीं आम जन जीवन सामान्य रहा. जिला पुलिस की सख्ती व गश्ती के कारण कहीं से किसी तरह की हिंसक घटना की खबर नहीं है.
चाईबासा : शहर रहा सामान्य, गांवों में सन्नाटा
चाईबासा शहर में बंद का कोई असर नहीं दिखा, हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में आंशिक असर रहा. चाईबासा-रांची रूट पर बसें नहीं चलीं. इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई. वाहन चालक रांची, खूंटी, बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर आदि इलाकों में जाने को तैयार नहीं हुये. ग्रामीण इलाकों में दुकान बाजार बंद रहे. वाहनों की आवाजाही ठप रही.
लौहांचल में बंदी बेअसर
झारखंड बंद लौहांचल में बेअसर रहा. पुलिस चौकस व गश्त करती दिखी. आम दिनों की तरह खदानों में उत्पादन व माल ढुलाई जारी रहा. दुकानें खुली रहीं. रांची मार्ग के यात्री वाहनों को छोड़ सभी मार्गों पर यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य रहा.
चक्रधरपुर : बाजार, पेट्रोल पंप व दुकानें खुली रहीं
चक्रधरपुर में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बाजार, पेट्रोल पंप, सरकारी कार्यालय, दुकानें आदि खुले रहे. चक्रधरपुर से रांची व चाईबासा जाने वाली बसों का परिचालन ठप रहा. चक्रधरपुर से सोनुवा, गोइलकेरा मार्ग प्रभावित रहा.
बंदगांव : सरकारी कार्यालय बंद, विकास कार्य रहा ठप
बंदगांव, कराइकेला और टेबो में पुलिस दिनभर मुस्तैद रही. टेबो घाटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में घाटी पार कराया गया. कराइकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार, टेबो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, बंदगांव थाना प्रभारी सतवीर सिंह दल बल के साथ डटे रहे. इका-दुक्का वाहन टेबो घटी में चला. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. बैंक ऑफ इंडिया और टेबो स्वास्थ्य केंद्र बंद रहा. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, दुकान, होटल, सड़क व पुलिया निर्माण कार्य ठप रहा. सुरक्षा के कारण कई वाहन को कराइकेला, टेबो व बंदगांव थाना में खड़ा किया गया.
ठप रहा गोइलकेरा, सड़कों पर छायी रही वीरानी
बंदी का गोइलकेरा में व्यापक असर रहा. सभी दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सिर्फ दोपहिया वाहन चले. बंद का असर सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानोंं पर भी दिखी. सुबह से दोनों बैंक भी बंद रहे. पेट्रोल पंप समेत व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सड़कों पर वीरानी छायी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement