चक्रधरपुर : 23 दिनों तक चिकन व मटन की बिक्री पर रोक के बाद अंतत: 5 दुकानदारों को लाइसेंस जारी कर दिया गया. शुक्रवार से अब कटा हुआ चिकन एवं मटन बाजार में उपलब्ध होगा. अब तक केवल गोटा चिकन ही उपलब्ध था. खस्सी की बिक्री पूरी तरह बंद थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन द्वारा 17 अप्रैल को आदेश जारी कर दिया गया था.
इसके बाद चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से 20 अप्रैल को पांच लाइसेंस जारी किये गये. इनमें चार चिकन एवं एक मटन बिक्री का लाइसेंस है. चिकन की बिक्री के लिए बड़ा बाजार मछली मार्केट में मो सलीम एवं शेख आलम, इतवारी बाजार के लिए तौकीर आलम तथा भारत भवन चौक के लिए नाजिश हुसैन के नाम से लाइसेंस जारी किया गया है. इसके अलावा पूरे शहर में एकमात्र खस्सी बिक्री का लाइसेंस शाह आलम के नाम से जारी किया गया है. यह लाइसेंस इतवारी बाजार में मीट बेचने के लिए दिया गया है. मालूम हो कि 26 मार्च से चक्रधरपुर में मांस बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी.