27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे पूर्व लेनी होगी अनुमति

चाईबासा : लोकसभा चुनाव में धनबल का उपयोग करने वाले पर नकेल कसने के लिए बना उड़नदस्ता टीम मंगलवार से सक्रिय हो गया. चुनाव आचार संहिता में अवांछित काम करने यथा शराब बांटने, पैसा देने या चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने जैसे मामले में किस तरह की कार्रवाई […]

चाईबासा : लोकसभा चुनाव में धनबल का उपयोग करने वाले पर नकेल कसने के लिए बना उड़नदस्ता टीम मंगलवार से सक्रिय हो गया. चुनाव आचार संहिता में अवांछित काम करने यथा शराब बांटने, पैसा देने या चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने जैसे मामले में किस तरह की कार्रवाई करनी है, इसका प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सभी बीडीओ, थाना प्रभारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया.

उड़नदस्ते में प्रखंड स्तर पर बीडीओ, थाना प्रभारी तथा सहायक अभियंताओं को भी रखा गया है. कुल 15 टीम बनायी गयी है. प्रत्याशियों को कार्यक्रम कराने के लिए नियम में तब्दीली होने की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि कार्यक्रम के लिए 48 घंटे पूर्व आदेश लेना होगा. इसके लिए एसडीओ के पास एक प्रोफार्मा मिलेगा, जिसमें कार्यक्रम की पूरी डिटेल भरकर देनी होगी. मसलन कार्यक्रम स्थल पर कितनी संख्या में लोग जुटेंगे, वहां प्रत्याशी या पार्टी की ओर से क्या-क्या किया जायेगा आदि. बीडीओ अपने प्रखंड की वैसी दस प्रतिशत बूथ का चयन कर मतदाता जागरुकता अभियान चलायेंगे, जहां वोट सबसे कम हुआ था.

पुलिसकर्मी भी देंगे वोट

चुनाव कार्य में लगे पुलिस कर्मी भी इस बार मतदान करेंगे. वे चुनाव आयोग की ओर से दिये गये एक फार्म को भरेंगे. जो कर्मी या पुलिस कर्मी इस जिले के हैं और उनका यहां के जिले के किसी भी गांव या प्रखंड में मतदाता सूचि में नाम हो उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इलेक्शन डय़ूटी सर्टिफिकेट (इडीसी) दिया जायेगा, जिसे दिखाकर वे जहां कार्यरत हैं वहीं पर उपलब्ध पोस्टर बैलेट के माध्यम से वोट कर सकेंगे. दो दिन में कुल 7 हजार नये नये वोटरों ने आवेदन किया हैं.

इन्हें मिला शो-कॉज

झींकपानी एलक्ष्ओ त्रिवेणी सिंह, सहायक अभियंता विजय प्रकाश, महेश प्रसाद, नवीन कुमार, मनोहरपुर बीसीओ अनिल कुमार, चक्रधरपुर बीइओ कमलेश प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें