चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे फाटक के समीप स्थिम गुरूद्वारा में मंगलवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी एवं गुरू तेग बहादुर सिंह जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्मोत्सव पर सुबह से ही गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन, अखंड पाठ, पवित्र ग्रंथ सुखमणी साहब का पाठ किया गया. इस दौरान अमृतसर आये बाबा भूटा सिंह जत्था ने गुरु अर्जुन देव एवं तेग बहादुर सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. वही जमशेदपुर से आये प्रवजोत सिंह जत्था ने भी कथा एवं कीर्तन किया.
इस दौरान ज्ञानी नरेंद्र सिंह जी ने अखंड पाठ व भजन-कीर्तन किया. कीर्तन एवं पाठ कार्यक्रम के बाद सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया. मौक पर महेंद्र सिंह कालरा, संजय छाबड़ा, राजीव छाबड़ा, अजीत सिंह जयपाल सिंह, मनजीत कौर, शाला रानी, रिक्की छाबड़ा, परमवीर सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.