उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
Advertisement
तीन घरों से 100 लीटर शराब जब्त, विक्रेता फरार
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी चाईबासा : चाईबासा शहर के दो और बड़ाजामदा के एक ठिकाने पर सोमवार को उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. यहां से करीब 100 लीटर शराब जब्त किया गया. वहीं अवैध शराब विक्रेता विभाग को देख फरार हो गये. विभाग ने अवैध रूप से […]
चाईबासा : चाईबासा शहर के दो और बड़ाजामदा के एक ठिकाने पर सोमवार को उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. यहां से करीब 100 लीटर शराब जब्त किया गया. वहीं अवैध शराब विक्रेता विभाग को देख फरार हो गये. विभाग ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले तीन विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें दो पुरुष शामिल हैं.
उत्पाद विभाग के अनुसार चाईबासा शहर के गाड़ीखाना स्थित महावीर कारवा के घर में छापामारी कर 50 लीटर अवैध देसी शराब जब्त किया गया. वहीं मेरीटोला में जयंत राम (पिता देवेंद्र कुमार दास) के घर से 49 बोतल विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब मिली. जबकि बड़ाजामदा की सवित्री देवी के घर से 30 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया. छापेमारी टीम को देख सभी अभियुक्त फरार हो गये. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी
कि उक्त जगहों पर धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. उक्त शराब भट्ठियों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इससे आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके आधार पर छापेमारी कर करीब 100 लीटर शराब जब्त किया गया है. हालांकि अवैध शराब विक्रेता मौके से फरार हो गये. तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
विभाग ने तीनों अवैध विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया
उक्त अवैध शराब बिक्री केंद्र से आसपास के लोगों को थी परेशानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement