13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकंदाजटोली: शराब दुकान का विरोध लोगों को देख दुकान बंदकर भागा विक्रेता

दुकान बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित बरकंदाजटोला (वार्ड नंबर 3) में शराब दुकान खोलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. रविवार को महिलाओं ने एकजुट होकर विरोध जताया. महिलाओं को आते देख रविवार की सुबह दुकानदार शराब दुकान […]

दुकान बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित बरकंदाजटोला (वार्ड नंबर 3) में शराब दुकान खोलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. रविवार को महिलाओं ने एकजुट होकर विरोध जताया. महिलाओं को आते देख रविवार की सुबह दुकानदार शराब दुकान बंद कर भाग गया. लोगों ने बताया कि टुंगरी निवासी रिंकु गुप्ता ने शराब दुकान खोली है. इसे बंद कराने बरकंदाजटोली व सेनटोला के महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे पहुंचे थे.
शराब दुकान से कुछ दूरी पर उरांव समाज का पूजा स्थल है: उरांव समाज महिला समिति सदस्य मालती तिग्गा ने कहा कि मुहल्ले के सार्वजनिक जगह पर चार दिन पूर्व शराब दुकान खोल दी गयी. इसका समाज पर बुरा असर पड़ेगा. दुकान से कुछ दूरी पर उरांव समाज का पूजा-स्थल (चाला आयो) है. उक्त जगह पर सुबह में स्कूली बच्चों की बस रुकती है. इस रास्ते से महिलाएं व आम लोग आवाजाही करते हैं. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व मेरीटोला बस्ती में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गयी थी. मुहल्लेवासियों के विरोध करने के बाद शराब दुकान बंद कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें