तांतनगर. टिरुंगबासा में चेचक से कई बीमार
Advertisement
झाड़फूंक में चिकन पॉक्स से एक की मौत
तांतनगर. टिरुंगबासा में चेचक से कई बीमार दहशत में ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप स्वास्थकर्मियों ने विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपी तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के टिरुंगबासा में चिकन पॉक्स (चेचक) से गुरुचरण नायक (55) की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन ग्रामीण आक्रांत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुचरण झाड़-फूंक से इलाज […]
दहशत में ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्वास्थकर्मियों ने विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपी
तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के टिरुंगबासा में चिकन पॉक्स (चेचक) से गुरुचरण नायक (55) की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन ग्रामीण आक्रांत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुचरण झाड़-फूंक से इलाज करवा रहा था. इस बीच उसकी मौत हो गयी. पत्नी गुरुचरण पुरती ने कहा कि पति के शरीर में चेचक निकला था. गांव में बीमारी न फैले, इसे लेकर गांव से दूर शव दफनाया गया. मेरी बच्ची भी बीमारी की चपेट में है.
ग्रामीणों में दहशत, विभाग ने टैबलेट बांट की खानापूर्ति
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुचरण की पुत्री कमला पुरती (14), गोरबारी (13) दो सप्ताह से बीमार है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिरुंगबासा की चौथी की छात्रा पांगेला पूर्ति (10) व पांचवी की छात्रा दशमा पुरती (9) और चार वर्षीय गुलशुका पुरती चिकन पॉक्स की चपेट में है. ग्रामीणों में दहशत है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में टैबलेट बांटकर खानापूर्ति कर ली है. चिकन पॉक्स से आक्रांत लोगों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है.
गांव में दो सप्ताह से चेचक फैला है. कई लोग चपेट में हैं. गुरुचरण की मौत हुई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारी आये थे. केवल टैबलेट देकर चले गये.
अर्जुन पूर्ति, वार्ड सदस्य, टिरुंगबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement