चाईबासा : पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले के आरोपी व नक्सल समर्थक विल्सन गुड़िया को पुलिस व सीआरपीएफ-174 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार को आनंदपुर थाना के हरता गांव से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि वह नक्सलियों के लिए लाइजनिंग (संदेश देने, पुलिस मोमेंट की जानकारी देने) का काम करता था और फिलहाल माओवादियों के विभिन्न दस्तों के लिए आनंदपुर व मनोहरपुर के सारंडा एरिया में मुख्य लाइजनर था. उसके नक्सल कनेक्शन के साथ-साथ अन्य आरोपों पर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Advertisement
पूर्व विधायक पर हमले का आरोपी विल्सन गिरफ्तार
चाईबासा : पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले के आरोपी व नक्सल समर्थक विल्सन गुड़िया को पुलिस व सीआरपीएफ-174 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार को आनंदपुर थाना के हरता गांव से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि वह नक्सलियों के लिए लाइजनिंग (संदेश देने, पुलिस मोमेंट की जानकारी देने) का काम करता था […]
विल्सन की सूचना पर नक्सलियों ने घेरा था पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को 9 जनवरी को 2012 की दोपहर तत्कालीन विधायक गुरुचरण नायक मनोहरपुर के खटांगबेड़ा में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
पूर्व विधायक पर हमले …
इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया था. घटना में विधायक बाल-बाल बचे थे. उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचायी थी. बताया जा रहा है कि विल्सन के पुलिस व प्रशासनिक मूवमेंट की सटीक जानकारी पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसी कारण विल्सन को मामले का नामजद आरोपी बनाया गया.
नक्सलियों का भरोसेमंद : सूत्रों के अनुसार विल्सन नक्सलियों का भरोसेमंद लाइजनर है. कई मौकों पर विल्सन के संदेश पर नक्सलियों ने अपना रूट बदला है और पुलिस से घिरते-घिरते बचे हैं. विल्सन आनंदपुर के विभिन्न गांवों में जगह बदल-बदल कर रहता था. पुलिस उसकी तलाश लगभग छह सालों से कर रही थी.
मोस्ट वांटेड संदीप दा से कनेक्शन की हो रही जांच : 25 लाख का इनामी व पश्चिमी सिंहभूम का मोस्ट वांटेड नक्सली संदीप से विल्सन के कनेक्शन की पुलिस जांच कर रही है. हाल में संदीप को पोड़ाहाट जंगल में बीमार अवस्था में पुलिस ने घेरा था, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि विल्सन संदीप के बारे में अहम सुराग दे सकता है.
इसके साथ ही हाल के दिनों में सारंडा, पोड़ाहाट जंगल में किस-किस नक्सली को उसने क्या संदेश दिया, क्या सामान पहुंचाया, कौन जंगल में गया, कौन सारंडा और पोड़ाहाट जंगल से निकलकर बाहर चला गया है, इसके बारे में विल्सन से पूछताछ चल रही है. विल्सन से पूछताछ में यह भी पता चल सकता है कि इलाके में और कौन-कौन से लोग नक्सलियों के समर्थक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
नक्सली समर्थक है विल्सन गुड़िया
पुलिस व सीआरपीएफ ने आनंदपुर थाने के हरता गांव से दबोचा, कई मामलों में है आरोपी
छह साल से चल रहा था फरार, नक्सली संदीप के बारे में दे सकता है अहम सुराग
आनंदपुर के हरता गांव से एक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया गया है. उसके नये पुराने मामलों में पुलिस पूछताछ कर रही है.
अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement