छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने का मामला
Advertisement
11 दिन बाद भी जांच शुरू नहीं, मेडिकल लीव लेकर आरोपी शिक्षक फरार
छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने का मामला चाईबासा : प्राथमिक विद्यालय महुलसाई की छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने व शारीरिक स्पर्श करने के आरोपी शिक्षक राजेश महतो के खिलाफ शिकायत के 11 दिन बाद भी जांच शुरू नहीं हुई है. हालांकि आरोपी शिक्षक अबतक मेडिकल लीव पर है. वहीं जांच टीम ने शिकायतकर्ता छात्राओं का […]
चाईबासा : प्राथमिक विद्यालय महुलसाई की छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने व शारीरिक स्पर्श करने के आरोपी शिक्षक राजेश महतो के खिलाफ शिकायत के 11 दिन बाद भी जांच शुरू नहीं हुई है. हालांकि आरोपी शिक्षक अबतक मेडिकल लीव पर है. वहीं जांच टीम ने शिकायतकर्ता छात्राओं का बयान भी नहीं लिया है. जांच टीम आरोपी शिक्षक के मेडिकल लीव से वापस आने का इंतजार कर रही है.
दूसरी ओर छात्राओं के साथ उक्त शिक्षक की शिकायत करने वाली संयोजिका व रसोइया को स्कूल से हटाने की तैयारी है. जांच टीम ने पाया है कि नियमों के खिलाफ दोनों की बहाली हुई है.
जांच टीम के अधिकारी का कहना है कि संयोजिका व रसोइया की बहाली नियम के विरुद्ध हुई है. इस कारण दोनों को हटाया जायेगा. जांच टीम में चक्रधरपुर आरइओ और चाईबासा व चक्रधरपुर बीइइओ शामिल है. डीएसइ नीलम
आइलिन टोपनो ने जांच टीम
गठित की है.
चाईबासा आरइओ तथा चाईबासा व चक्रधरपुर बीइइओ को मिला है जांच आदेश
शिकायतकर्ता छात्राओं का भी नहीं लिया गया बयान
स्कूल की रसोइया व संयोजिका की छुट्टी करने की तैयारी
नियम से दोनों की बहाली नहीं होने के आरोप
क्या है मामला
चाईबासा के मतकमहातु स्थित प्राथमिक विद्यालय महुलसाई की छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक राजेश महतो पर अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक स्पर्श करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर तीन अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें 5वीं की एक छात्रा ने शिकायत की है. इसके बाद 4 अप्रैल को इसकी शिकायत डीएसइ से की गयी. डीएसइ ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच का आदेश दिया है.
तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है. टीम की जांच के बाद दोनों पक्षों की बात सुनकर इस मामले में कार्रवाई होगी.
नीलम आइलिन टोपनो, डीएसइ, पश्चिमी सिंहभूम
एक दूसरे शिक्षक को हटाने की तैयारी
जांच टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी शिक्षक राजेश महतो प्रधानाध्यापक बनने वाला है. इसे लेकर एक अन्य शिक्षक ने इस मामले को तूल दिया. इस तरह के मामले को सामने लाकर विवाद खड़ा किया गया. आरोप सहा पाये जाने पर उक्त शिक्षक को हटाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement