सात घंटे के मेगा ब्लॉक में राजखरसावां-सीकेपी के बीच बने दो अंडरपास
Advertisement
2.50 घंटे लेट से खुली एलेप्पी
सात घंटे के मेगा ब्लॉक में राजखरसावां-सीकेपी के बीच बने दो अंडरपास बड़ाबांबो/चक्रधरपुर/जमशेदपुर : रेल मंडल के राजखरसावां-चक्रधरपुर रेलखंड के बीच शनिवार को रेलवे फाटक संख्या 166 व रेलवे फाटक संख्या 167 पर लो हाइट सब-वे (एलएचएस) निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य […]
बड़ाबांबो/चक्रधरपुर/जमशेदपुर : रेल मंडल के राजखरसावां-चक्रधरपुर रेलखंड के बीच शनिवार को रेलवे फाटक संख्या 166 व रेलवे फाटक संख्या 167 पर लो हाइट सब-वे (एलएचएस) निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग की रेल सेवाएं प्रभावित रही. चक्रधरपुर स्टेशन से अप दुरंतो ट्रेन के गुजरने के बाद दोपहर 12.30 बजे अंडर पास का काम शुरू किया गया और शाम 7 बजे राजखरसावां-बड़ाबांबो और बड़ाबांबो-चक्रधरपुर के बीच समपार फाटकों पर दो लो हाइट सब-वे (एलएचएस) अंडरपास का कार्य पूरा कर लिया गया.
इस अंडरपास को बनाने में तीन क्रेन, छह जेसीबी और एक डंपर छह हाइवा, एक ट्रैक्टर की मदद ली गयी. इस कारण समय रहते अंडरपास का कार्य पूरा कर लिया गया. इंजीनियरों ने सबसे पहले चयनित जगह पर अप व डाउन लाइन ट्रैक को उठाया गया. वहां की मिट्टी काटी गयी और 35 टन वजन सीमेंट का ढांचा लगाने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
इन दो रेल समपार फाटकों पर अंडरपास बनने से हजारों लोगों को फायदा होगा. साथ ही घटनाओं से भी निजात मिलेगी. लेट से चली ट्रेनें, यात्री हुए परेशान: मेगा ब्लॉक से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रही. चक्रधरपुर से टाटानगर रेलखंड के बीच इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चली. वहीं मेगा ब्लॉक से यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए गंतव्य स्टेशनों से ही ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया. इससे चक्रधरपुर आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची.
इस दौरान टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस को अपने नियमित समय से करीब 2.50 घंटा विलंब से टाटानगर से रवाना किया गया. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पताल एक्सप्रेस को री-शिड्यूल किया गया. इस ट्रेन को टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस हावड़ा के लिए रवाना किर दिया गया. वहीं डाउन इस्पात एक्सप्रेस को चक्रधरपुर से टर्मिनेट कर वापस टिटलागढ़ भेजा गया. चक्रधरपुर- हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को 2.20 मिनट विलंब से रवाना हुई. कई ट्रेनों को सेक्शन में रोक-रोक कर चलाया गया.
सीकेपी रेलमंडल : कई ट्रेनें टर्मिनेट, तो कई विलंब से चलीं
11 जून तक सात मेगा ब्लॉक: रेलवे परिचालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल से 11 जून तक सात बार मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान 13 लो हाइट सब वे का गार्डर लगाने का काम किया जाना है. शनिवार को दो स्टेशनों के बीच पहला मेगा ब्लॉक लेकर काम किया गया है. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अलग-अलग सेक्शनों में मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. सीकेपी रेल मंडल में 13 लो हाइट सब वे (एलएचएस) का निर्माण कर गार्डर को चढ़ाना है,
ताकि मानव रहित फाटक को बंद कर दिया जा सके. हर ब्लॉक में करीब सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेगी. साथ ही कुछ ट्रेनों को टर्मिनेट भी किया गया है. मालगाड़ियों का परिचालन भी पूरी तरह से बाधित रहेगा.
29 को टाटा-डीपीएस सेक्शन पर ब्लॉक
29 अप्रैल को टाबु-केंदुपोसी व केंदुपोसी-मालुका स्टेशन के बीच सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को चाईबासा में टर्मिनेट किया जायेगा. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन को सेक्शन में रोक कर रखा जायेगा. उस मार्ग की कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर टर्मिनेट कर रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement