चाईबासा : केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा रविवार को मनोहरपुर आ रहे हैं. यहां मनोहरपुर के रेंगलबेड़ा, पोटका और राघोई गांव में विकास कार्यों की जायजा लेंगे. आजीविका मिशन और विभिन्न प्रकार से सरकारी सहायता प्राप्त एनजीओ के कारण यहां के लोगों के रोजगार व आर्थिक स्थिति में क्या बदलावा आया है,
इसकी समीक्षा करेंगे. यहां के लोगों से वार्ता करेंगे. केंद्रीय सचिव के साथ राज्य सरकार के वरीय अधिकारी परितोष उपाध्याय, एनएन सिन्हा और सिद्धार्थ सिन्हा भी आ रहे हैं. इसे लेकर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शनिवार को कार्यालय में बैठक की. सभी अफसरों को उपायुक्त ने अलग-अलग जिम्मेवारी दी. मौके पर डीडीसी, डीआरडीए डायरेक्टर, चाईबासा व चक्रधरपुर एसडीओ आदि उपस्थित थे.