नवनामांकित बच्चों में विधायक ने बांटी पोशाक
Advertisement
स्कूल में बच्चों का ठहराव बड़ी चुनौती: विधायक
नवनामांकित बच्चों में विधायक ने बांटी पोशाक चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के मध्य विद्यालय बिष्टुमपुर में गुरुवार को स्थानीय विधायक दीपक बिरूवा ने नामांकन अभियान के तहत चलाये जा रहे नामांकन उत्सव में शामिल होकर बच्चों का नामांकन लिया. मौके पर 29 बच्चों का नामांकन लिया गया. विधायक ने नवनामांकित बच्चों में पोशाक का भी […]
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के मध्य विद्यालय बिष्टुमपुर में गुरुवार को स्थानीय विधायक दीपक बिरूवा ने नामांकन अभियान के तहत चलाये जा रहे नामांकन उत्सव में शामिल होकर बच्चों का नामांकन लिया. मौके पर 29 बच्चों का नामांकन लिया गया. विधायक ने नवनामांकित बच्चों में पोशाक का भी वितरण किया. विधायक ने कहा कि बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के बाद उनकी ठहराव को सुनिश्चित करना शिक्षकों व अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. जिसे स्वीकारते हुए विद्यालय में बच्चों के ठहराव के लिए रूचिकर पठन-पाठन व शैक्षणिक माहौल बनाने की आवश्यकता है. मौके पर विधायक ने विद्यालय की लाइब्रेरी व प्रयोगशाला के लिए कमरे का निर्माण कराने के लिए आश्वासन दिया.
शिशु सदन में चार वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का लेना है नामांकन: झींकपानी के बीडीओ शंकर एक्का कहा कि इस सत्र से शिशु सदन में चार वर्ष अधिक आयु बच्चों को नामांकन लेना है. उसे आनंददायी तरीके से शिक्षा प्रदान करना है. ताकि उनमें विद्यालय से जुड़ने की प्रवृति आये. बीइइओ बालेश्वर द्विवेदी ने कहा कि नामंकन के इस अभियान में आम लोग भी जुड़े. अपने आसपास अनपढ़ घूम रहे बच्चों को स्कूल लाने में मदद करे. मौके पर मुखिया सरिता आल्डा ,प्रभारी यशवंती बिरूली,एसआरपी मनोज कुमार,उर्मिला शरण सिंह, शांति लता दास, जयंती सावैयां, गंगाराम आल्डा, एसएमसी अध्यक्ष सोंगा बिरूली व परिवर्तन दल के सदस्य अनिल कुमार सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement