चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में आधार कार्ड निर्माण कार्य बंद हो गया है. बताया गया कि आधार कार्ड का निर्माण वकरांगी सॉफ्टवेयर कंपनी रांची द्वारा किया जा रहा था. परंतु डाटा स्पेस समाप्त होने के कारण कार्य बंद कर दिया गया है.
यह जानकारी सॉफ्टवेयर कंपनी के मैनेजर ने दी. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर में डाटा समाप्त हो गया है. सभी डाटा को मुंबई भेजा जा रहा है. आदेश मिलने के बाद पुन: आधार कार्ड निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
सोनुवा में भी काम बंद
सोनुवात्न सोनुवा प्रखंड कार्यालय के समीप अंचल कॉलोनी प्रावि मे चल रहे आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का काम दो सप्ताह तक बंद रहेगा.
इसकी जानकारी देते हुए कार्ड के निर्माण में लगे बंक्राजी संस्था के अजय कुमार ने बताया बताया कि सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने एवं किट बदलने के लिए सभी मशीनों को रांची भेजा जा रहा है. जिसमें करीब दो सप्ताह तक समय लग सकता है. सिस्टम अपडेट होने बाद आधार कार्ड काम सोनुवा में शुरू किया जायेगा.