28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस सेंटर में आग से तीन वाहन खाक

मेंटनेंस के दौरान बाइक की इंटरनल वायरिंग में लगी आग घटना में एक स्कूटी व दो बाइकें जलीं चक्रधरपुर : शनिवार दोपहर करीब एक बजे बजाज शोरूम के सर्विस सेंटर में आग लगने से स्कूटी समेत तीन बाइक खाक हो गयी. जानकारी के मुताबिक बजाज शोरूम में हेड बाइक मेकैनिक उपेंद्र महतो बाइक की मरम्मत […]

मेंटनेंस के दौरान बाइक की इंटरनल वायरिंग में लगी आग

घटना में एक स्कूटी व दो बाइकें जलीं
चक्रधरपुर : शनिवार दोपहर करीब एक बजे बजाज शोरूम के सर्विस सेंटर में आग लगने से स्कूटी समेत तीन बाइक खाक हो गयी. जानकारी के मुताबिक बजाज शोरूम में हेड बाइक मेकैनिक उपेंद्र महतो बाइक की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान बाइक के इंटरनल वायरिंग में शॉट सर्किट हो गयी, जिससे बाइक में आग लग गयी और धू-धूकर जलने लगी. इससे सामने रखी अन्य एक बाइक व स्कूटी भी आग की चपेट में आ गयी. इधर, शोरूम के कर्मचारी समेत आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. तब तक दूसरे बाइक की अगला चक्का, जबकि स्कूटी की पूरी बॉडी पिघल गयी.
इधर, आग लगने की सूचना सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट दिनेश सिंह को देते हुए पानी टंकी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. इस पर दस मिनट के अंदर कमांडेंट श्री सिंह पानी टंकी व एंबुलेंस लेकर शोरूम पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. शो रूम के मालिक शिव भगेरिया ने बताया कि आग लगने से बाइक जेएच05डब्ल्यू-5596 व जेएच22बी-2198 विक्रांत एवं जेएच06जी-6008 स्कूटी खाक हो गयी. ये सभी गाड़ियां सर्विस सेंटर में बनने आयी थी. जिस व्यक्ति का गाड़ी जली है, इंश्योरेंस समेत अन्य कार्रवाई कर भरपाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें