जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री से सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए नया फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. इस नया ब्रिज को बनाने का काम संभवत: अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. यह एफओबी को पांच करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. यह एफओबी चार मीटर चौड़ा होगा. उक्त जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने दी. श्री प्रसाद ने बताया कि सेकेंड इंट्री बनने के बाद भी यात्रियों को पूरी तरह से फायदा नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में एक नया एफओबी बनाया जायेगा. इस नये एफओबी का टेंडर दो बार किया जायेगा. पहली बार का टेंडर 2.6 करोड़ का होगा. इसमें प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक को जोड़ा जायेगा. उसके बाद प्लेटफार्म नंबर पांच से सेकेंड इंट्री को जोड़ने के लिए पुन: 2.5 करोड़ का टेंडर होगा. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में पुराने एफओबी से ही सभी प्लेटफार्म को जोड़ने की योजना थी. कुछ कार्य भी टेंडर कर शुरू किये गये थे, लेकिन एफओबी का लोहा जर्जर होने के कारण सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार्य को रद्द कर दिया गया था, लेकिन बाद में पुन: इस कार्य करने की योजना बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि नया एफओबी बनाने का पहला कार्य करने की लगभग तैयारी हो गयी है.