27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेकेंड इंट्री : पांच करोड़ की लागत से बनेगा नया एफओबी

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री से सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए नया फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. इस नया ब्रिज को बनाने का काम संभवत: अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. यह एफओबी को पांच करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. यह एफओबी चार मीटर चौड़ा होगा. उक्त जानकारी […]

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री से सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए नया फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. इस नया ब्रिज को बनाने का काम संभवत: अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. यह एफओबी को पांच करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. यह एफओबी चार मीटर चौड़ा होगा. उक्त जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने दी. श्री प्रसाद ने बताया कि सेकेंड इंट्री बनने के बाद भी यात्रियों को पूरी तरह से फायदा नहीं मिल पा रहा है.

ऐसे में एक नया एफओबी बनाया जायेगा. इस नये एफओबी का टेंडर दो बार किया जायेगा. पहली बार का टेंडर 2.6 करोड़ का होगा. इसमें प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक को जोड़ा जायेगा. उसके बाद प्लेटफार्म नंबर पांच से सेकेंड इंट्री को जोड़ने के लिए पुन: 2.5 करोड़ का टेंडर होगा. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में पुराने एफओबी से ही सभी प्लेटफार्म को जोड़ने की योजना थी. कुछ कार्य भी टेंडर कर शुरू किये गये थे, लेकिन एफओबी का लोहा जर्जर होने के कारण सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार्य को रद्द कर दिया गया था, लेकिन बाद में पुन: इस कार्य करने की योजना बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि नया एफओबी बनाने का पहला कार्य करने की लगभग तैयारी हो गयी है.

टाटानगर पर बना सहायता बूथ
मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को जानकारी देने के लिए रेलवे की ओर से टाटानगर में सहायता बूथ खोला गया था.
अगस्त से शुरू होगा कार्य, दो भाग में कराया जायेगा निर्माण
मार्ग बदला गया
रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस पुरुलिया, आद्रा, मिदनापुर होकर चली
गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस आसनसोल, आद्रा, मिदनापुर होकर चली. यह ट्रेन टाटा व सीनी नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें