Advertisement
छात्र टाटा कॉलेज व छात्राएं महिला कॉलेज में ठहरेंगी
चाईबासा : कोल्हान विवि की मेजबानी में 18 से 19 अप्रैल तक आयोजित चांसलर्स ट्रॉफी इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी एंड बास्केट बॉल टूर्नामेंट में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आनेवाले प्रतिभागियों के रहने-ठहरने आदि की व्यवस्था चाईबासा में ही होगी. छात्रों (खिलाड़ी) के लिए टाटा कॉलेज और छात्राओं (खिलाड़ी) के ठहरने के लिए महिला कॉलेज में व्यवस्था की […]
चाईबासा : कोल्हान विवि की मेजबानी में 18 से 19 अप्रैल तक आयोजित चांसलर्स ट्रॉफी इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी एंड बास्केट बॉल टूर्नामेंट में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आनेवाले प्रतिभागियों के रहने-ठहरने आदि की व्यवस्था चाईबासा में ही होगी.
छात्रों (खिलाड़ी) के लिए टाटा कॉलेज और छात्राओं (खिलाड़ी) के ठहरने के लिए महिला कॉलेज में व्यवस्था की जायेगी. जबकि कुछ पदाधिकारियों को जमशेदपुर व चाईबासा स्थित गेस्ट हाउस में ठहराने पर विचार किया जा रहा है. टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजन कमेटी की बैठक हुई. इसमें विभिन्न आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श व आवश्यक निर्णय भी लिये गये. वहीं विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. स्वागत की जिम्मेवारी टीआरएल विभाग को सौंपी गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, संथाली व कुड़माली विषय के छात्र प्रस्तुत करेंगे.
इसके अलावा राज्य के विभिन्न विवि से आ रहे खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. प्रतिकुलपति ने कहा कि प्रतियोगिता में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके पहले ही सब तैयारी पूरी कर लें. सभी उप कमेटियां अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें, तो खिलाड़ियों व खेल के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. फाइनल मुकाबले के दिन खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसमें कोल्हान का पारंपारिक हो नृत्य शामिल होगा. प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि, प्रॉक्टर डॉ एके झा, टाटा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, डॉ केएन प्रधान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement