टोंटो पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ा, दो आरोपी फरार
Advertisement
रंगदारी के लिए एसीसी के ठेकेदार का किया अपहरण, दो गिरफ्तार
टोंटो पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ा, दो आरोपी फरार ठेकेदार को पुलिस ने छुड़ाया, आधी रकम दे चुका था पप्पू चाईबासा : रंगदारी के लिए एसीसी झींकपानी कंपनी के ठेकेदार पप्पू महतो उर्फ बिल्ली का रंगदारी के लिए अपहरण कर भाग रहे दो आरोपियों को टोंटो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये […]
ठेकेदार को पुलिस ने छुड़ाया, आधी रकम दे चुका था पप्पू
चाईबासा : रंगदारी के लिए एसीसी झींकपानी कंपनी के ठेकेदार पप्पू महतो उर्फ बिल्ली का रंगदारी के लिए अपहरण कर भाग रहे दो आरोपियों को टोंटो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों में राजेश राय व कमल कर शामिल है. वहीं मौके से दिकू मुंडा व दीपक राय फरार हो गया. पुलिस दोनों को तलाश रही है. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचने के बाद ठेकेदार पप्पू ने पुलिस को बताया कि दिकू व दीपक उससे काफी दिनों से 20,000 रुपये लेवी मांग रहे थे.
लेवी नहीं देने पर काम रोक देने की धमकी दे रहा था. उन्होंने दोनों को 10,000 रुपये लेवी दे भी दी थी. मंगलवार की शाम और 10,000 रुपये लेवी के लिए झींकपानी से उसका (पप्पू) अपहरण कर लिया गया. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने पीछाकर राजेश राय व कमल कर को गिरफ्तार किया. वहीं हाथ आया दीपक व दीपू पुलिस पर हमला कर भाग निकले.
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में आरोपियों के नाम पर एफआइआर दर्ज करायी थी. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
ठेकेदार से लेवी मांगने व अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-अनीष गुप्ता, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement