चक्रधरपुर : गर्मी के दौरान चक्रधरपुर के रेलवे क्षेत्र में जल समस्या से निपटने के लिये रेलवे प्रशासन ने नयी कवायद पर काम करना शुरु किया है. रेलवे प्रशासन अब सभी टंकियों से जलापूर्ति के दौरान टंकी के अंतिम छोर के आवासों तक पानी पहुंचाने के लिये कॉलोनी की बिजली बंद करवाने का निर्णय लिया है.
जलापूर्ति विभाग ने बिजली विभाग को जलापूर्ति के दौरान बिजली कटौती एक घंटें तक करने का आग्रह किया है. जलापूर्ति विभाग ने बताया कि गर्मी में कई आवासों तक पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है. अधिकांश आवासों में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचते हैं. इससे आगे के आवासों तक पानी कम या नहीं पहुंच पाता है. टंकियां से जलापूर्ति के दौरान सुबह एक घंटें बिजली आपूर्ति बंद रखी जाये, तो कॉलोनियों के अंतिम आवासों तक पानी पहुंचेगा.