चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी इंप्रुमेंट परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय का 14वां पेपर का प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने पर परीक्षा रद्द कर दी गयी. सोमवार को कॉमर्स कॉलेज चाईबासा परीक्षा केंद्र में सेकेंड पाली में हिंदी, अर्थशास्त्र समेत अन्य कुछ विषय की परीक्षा थी. इसमें अर्थशास्त्र के 14वां पेपर का ग्रुप डी व सी का प्रश्न पत्र केंद्र में नहीं पहुंचा.
एक घंटा तक इंतजार करने के बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों से आवेदन लिखवा कर वापस कर दिया. इससे विद्यार्थियों में काफी नाराजगी दिखी. दूसरी ओर हिंदी विषय में ग्रुप डी के बजाये ग्रुप सी का पेपर पहुंचा.