चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के सभी 18 प्रखंडों में छोटे-बड़े उद्योग लगाने के लिए 8703 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित किया गया है. प्रखंडवार जमीन का ब्योरा तैयार किया गया है. जिले के किसी प्रखंड में उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्ति व कंपनी जिला या रांची में राज्य सरकार के पास आवेदन कर सकेंगे. जिला प्रशासन की ओर से चयनित जमीन की सूची राज्य सरकार को भेज दी गयी है.
Advertisement
प. सिंहभूम में उद्योग के लिए 8703 एकड़ भूमि चिह्नित
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के सभी 18 प्रखंडों में छोटे-बड़े उद्योग लगाने के लिए 8703 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित किया गया है. प्रखंडवार जमीन का ब्योरा तैयार किया गया है. जिले के किसी प्रखंड में उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्ति व कंपनी जिला या रांची में राज्य सरकार के पास आवेदन कर सकेंगे. जिला प्रशासन […]
झारखंड मोमेंटम में उद्योगपतियों ने जतायी उद्योग लगाने की इच्छा
ज्ञात हो कि झारखंड मोमेंटम कार्यक्रम उद्योगपतियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में उद्योग लगाने की इच्छा जाहिर की है. अब जिले में सरकारी जमीन चिह्नित होने के बाद इच्छुक उद्योगपतियों को उद्योग लगाने में सुविधा होगी. उद्योगपति जिला स्तर या राज्य स्तर पर आवेदन देकर जमीन का निरीक्षण कर सकते हैं. जमीन पसंद होने पर आगे प्रक्रिया सरकार और जिला प्रशासन स्तर से पूरी की जायेगी.
उद्योगपतियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन की सूची बनायी
जिला प्रशासन ने प्रखंडवार जमीन की सूची बनाकर राज्य सरकार को भेजी
गोइलकेरा, कुमारडुंगी व सोनुवा में सबसे अधिक जमीन चिह्नित
इच्छुक व्यक्ति चिह्नित जमीन पर उद्योग लगाने के लिए कर सकेंगे आवेदन
पश्चिमी सिंहभूम में प्रखंडवार चिह्नित जमीन
प्रखंड चिह्नित भूमि (हेक्टेयर में)
बंदगांव 141
सदर चाईबासा 430.15
हाटगम्हरिया 334
झींकपानी 497.9
मनोहरपुर 106
चक्रधरपुर 271.51
मझगांव 189.14
टोंटो 364.58
नोवामुंडी 255.15
खूंटपानी 768.14
गुदड़ी 252.14
मंझारी 504.79
सोनुवा 1504.38
तांतनगर 243.14
कुमारडुंगी 1259.88
जगन्नाथपुर 389.9
गोइलकेरा 1440.06
सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है. उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्ति जिला या राज्य स्तर पर आवेदन दे सकते हैं.
जयकिशोर प्रसाद, एडीसी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement