सरना स्थल पर उरांव सरना समिति के नेतृत्व में हुआ सामूहिक विवाह
Advertisement
पांच जोड़ियों का हुआ सामूहिक विवाह
सरना स्थल पर उरांव सरना समिति के नेतृत्व में हुआ सामूहिक विवाह नवदंपती को समिति की अोर से दिया गया विवाह का प्रमाण पत्र चक्रधरपुर : रविवार को बनमालीपुर के पेल्लो टुंगरी स्थित सरना स्थल पर उरांव सरना समिति के नेतृत्व में पांच जोड़ियों का सामूहिक विवाह कराया गया. इसमें राम कुजूर की पुत्री किरन […]
नवदंपती को समिति की अोर से दिया गया विवाह का प्रमाण पत्र
चक्रधरपुर : रविवार को बनमालीपुर के पेल्लो टुंगरी स्थित सरना स्थल पर उरांव सरना समिति के नेतृत्व में पांच जोड़ियों का सामूहिक विवाह कराया गया. इसमें राम कुजूर की पुत्री किरन कुजूर संग भगवान खलखो के पुत्र वीरेंद्र खलखो, सोमरा तिग्गा के पुत्र शंकर तिग्गा संग सुभाष तिर्की की पुत्री सुनीता तिर्की, बुधुवा कुजूर के पुत्र कृष्णा कुजूर संग करमु उरांव की पुत्री रेणुका उरांव, जिंगु कच्छप के पुत्र लक्ष्मण कच्छप संग मानसिंह सामड की पुत्री मुन्नी सामड एवं स्व सुखलान नुनिया के पुत्र कुलदीप नुनिया संग दीवाली उरांव की पुत्री पिंकी उरांव का विवाह हुआ. पाहन मागरा कोया, गणेश मिंज व सोमरा टोप्पो ने पारंपरिक रीति-रिवाज से सभी जोड़ियों का विवाह कराया.
इसके बाद सभी जोड़ियों को उरांव सरना समिति की ओर से विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय लकड़ा ने कहा कि विगत वर्ष दो जोड़ियों का विवाह कराया गया था. भविष्य में दर्जनों जोड़ियों का विवाह करने का लक्ष्य है. इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है. मौके पर समिति सचिव बुधराम लकड़ा, कोषाध्यक्ष चंदा मिंज, उपसचिव अानंद खलखो, उपाध्यक्ष शंकर टोप्पो, संयोजक प्रेमचंद कच्छप, कालीपद उरांव, संजय उरांव, खुदीया कुजूर, मंगल केरकेट्टा, विनय कच्छप, मुकेश टोप्पो समेत वर-वधु के परिजन उपस्थित थे.
सिद्धार्थ सिंहदेव अध्यक्ष, प्रमोद बने सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement