टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा
Advertisement
दो साल में 11 एमटी क्षमता हासिल कर लेगी टाटा स्टील
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा जमशेदपुर : टाटा स्टील अगले दो साल में जमशेदपुर में 11 मिलियन टन तक की क्षमता हासिल कर लेगी, जिसके लिए पर्यावरण का क्लीयरेंस मिल चुका है. इसके बाद आगे के विस्तारीकरण पर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील अगले दो साल में जमशेदपुर में 11 मिलियन टन तक की क्षमता हासिल कर लेगी, जिसके लिए पर्यावरण का क्लीयरेंस मिल चुका है. इसके बाद आगे के विस्तारीकरण पर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने रूसी मोदी फॉर एक्सीलेंस में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. मौके पर वीपी सीएस सुनील भास्करन, काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलविन
कलिंगानगर और जमशेदपुर प्लांट का विस्तार होगा
कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ायेंगे : नये रोजगार और वर्तमान कर्मचारी व अधिकारियों के बारे में श्री नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी आगे बढ़ेगी तो नये रोजगार पैदा होंगे. लेकिन उत्पादकता (प्रोडक्टिविटी) बढ़ाना जरूरी है.
कलिंगानगर की तुलना में यहां के कर्मचारियों की उत्पादकता काफी कम है. जिंदल स्टील में 1200 मिलियन टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के अलावा पोस्को के कर्मचारियों की उत्पादकता काफी ज्यादा है. इस लिहाज से हमें अपने प्रोडक्टिविटी बढ़ानी होगी.
बांग्लादेश व म्यांमार में संभावना तलाश रही है कंपनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement