चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पांचमोड़ स्थित श्रीसत्य साई मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. सुबह 7 बजे श्रीसत्य साईं मंदिर समिति के बिहार-झारखंड अध्यक्ष अनिल मारवाह ने मंदिर का उदघाटन किया. इस दौरान विशाखापट्टनम से आये वेद पंडितों द्वारा भगवान गणेश, शिरड़ी साईं बाबा, श्रीसत्य साईं बाबा की प्रतिमा की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान वेद पंडितों द्वारा घंटों का मंत्रोच्चार कर दुग्धाभिषेक व हवन पूजन किया गया.
पूजा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. इसके बाद दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं का मिलन समारोह हुआ. वहीं शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिममें श्री सत्य साईं समिति ने साईं भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. मौके पर सत्य साईं मंदिर के पी मोहन राव, पी मद्माश्री, केटीटी राव, एमके बेहरा, राजीव प्रधान, पीएसजी राजू, बीवी रमन, भानोजी राव, राम मोहन राय व अन्य उपस्थित थे. बाबा की नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को संजय नदी से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी.