12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 में भाजपा को मिलेगी यूपी जैसी जीत : गिलुवा

चाईबासा : भाजपा उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड जैसे जीत को 2019 में झारखंड में दोहरायेगी. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही. वे शनिवार को परिसदन में आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मात्र दो सांसदों वाली पार्टी आज कश्मीर से लेकर केरल तक और कच्छ […]

चाईबासा : भाजपा उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड जैसे जीत को 2019 में झारखंड में दोहरायेगी. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही. वे शनिवार को परिसदन में आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मात्र दो सांसदों वाली पार्टी आज कश्मीर से लेकर केरल तक और कच्छ से लेकर कामाख्या तक विस्तार ले चुकी है.

इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जाता है. करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत,समर्पण और योजना बद्ध तरीके से कार्य करने से यह मुकाम मिला है. उन्होंने कहा कि 2019 में 81 विधानसभा को जीतने का लक्ष्य लेकर चलना है. जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पार्टी की स्थापना दिवस व डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती मनाने परर चर्चा की गयी. तय किया गया कि स्थापना दिवस को 6 से 13 अप्रैल तक एक सप्ताह व आंबेडकर जयंती 13 से 21 अप्रैल एक सप्ताह तक प्रखंड स्तर पर मनायी जायेगी. सभी प्रखंडों की तिथि तय कर दी गयी है.

मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, गुरुचरण नायक, पुतकर हेंब्रम, गीता बलमुचु, अमित जायसवाल, अनिल बुदिउली, बिपिन पूर्ति, शेषनारायण लाल, संजय मिश्रा, चुम्बरु चतोम्बा, रतन बोदरा, संजय अखाड़ा, दिनेश यादव, प्रताप कटियार, खेमकरन सवैया, अलोक रंजन सिंह, गणेश तांती, रूपेश साव,

आनंद सिंह, रामा पांडेय, जितेंद्र बेहरा, बाबूलाल मांझी, मधुसूदन तुबिद, प्रधान गोप, सन्नी पासवान, दुर्गा चरण नाग, जगदीश पात पिंगुवा, सानू सिन्हा, राजेंद्र मछुवा, तरुण सवैया, धीरज सिंह, गजेंद्र संवैया, ललित ठाकुर, प्रेम प्रधान, राजेश प्रधान, राजकुमार लोहार, श्रीवंत षाड़ंगी, साजिद हुसैन, ब्रजमोहन चतोम्बा, घनश्याम सिंकू, हरीश बेहरा, अशोक पान, डिम्पल मुंडा, बंगाली प्रधान, रंजीत नायक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें