चाईबासा : मारवाडी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा की अध्यक्ष के तौर पर तीसरी दफा श्रीमती स्वीटी दोदराजका का चुनाव किया गया. गुरुवार को इसे लेकर रूंगटा मैरेज हाउस में चुनावी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदस्यों से आने वाले सत्र के लिए नये अध्यक्ष पर चर्चा की गयी. जिसके बाद सर्वसम्मति से पुन: तीसरी बार श्रीमती स्वीटी दोदराजका को अध्यक्ष चुना गया. उपस्थित समस्त सदस्यों ने ताली बजाकर व हाथ उठाकर सहमती जतायी
चुनाव जागृति की सलाकार सदस्य श्रीमती बेला सुल्तानिया, प्रेमलता अग्रवाल, अन्नपूर्णा शर्मा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. बैठक में बीणा अग्रवाल, बवनीता सर्राफ, कमला शर्मा, सरीता अग्रवाल, पिंकी विजयवर्गी, सरला दोदराजका, शीतल , शिखा, रूपम, सुषमा, नेहा अग्रवाल, सुमन सर्राफ सुनीता अग्रवाल उपस्थित थीं.