21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी में चेहरा आने पर लूटेरों ने की साथी की हत्या बड़बिल

नशे के लिए लूटपाट के इरादे से मुंह पर कपड़ा बांधकर तीनों ने एटीएम गार्ड पर किया था हमला प्रदीप ने ही बताया था कि मेरा रूमाल गिर गया था बड़बिल : शराब की लत पूरी करने को तीन दोस्तों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम गार्ड से छिनतई के लिए भुजाली से हमला कर […]

नशे के लिए लूटपाट के इरादे से मुंह पर कपड़ा बांधकर तीनों ने एटीएम गार्ड पर किया था हमला

प्रदीप ने ही बताया था कि मेरा रूमाल गिर गया था
बड़बिल : शराब की लत पूरी करने को तीन दोस्तों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम गार्ड से छिनतई के लिए भुजाली से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक के मुंह से कपड़ा गिर गया और एटीएम की सीसीटीवी में उसका चेहरा आ गया. पकड़े जाने के डर से दोनों युवकों ने मिलकर उस मित्र की हत्या कर दी जिसका चेहरा सीसीटीवी में चेहरा आ गया था. इसका खुलासा जोड़ा थाना में एसडीपीओ मुकेश भामू ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,
जबकि उनके तीसरे साथी का शव बामबारी थानांतर्गत खड़बंद माइंस के पास जंगल से मंगलवार को बरामद किया गया. ज्ञात हो कि आइडीबीआइ बैंक की जोड़ा शाखा की एटीएम में बीते 23 मार्च सुबह सिक्युरिटी गार्ड लंबोधर महतो पर भुजाली से हमला हुआ था.
22 मार्च की रात हुई थी घटना
पुलिस के अनुसार जोड़ा हुडीसाही निवासी बिनोद सिंह (26), जोड़ा बस्ती निवासी विष्णु उर्फ़ हगरू नाग (21) और हनुमान हाटिंग निवासी प्रदीप मुंडा (27) ने 22 मार्च की रात 11 बजे नशे में पैसा उड़ाने के लिए आइडीबीआइ एटीएम में सिक्युरिटी गार्ड से पैसे और मोबाइल लूटने की योजना बनायी. रात करीब 1.30 बजे तीनों मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम में घुसे. यहां गार्ड से पैसे और मोबाइल फोन मांगा. लंबोधर ने तीनों को एटीएम से खदेड़ने का प्रयास किया. इसी बीच हगरू ने भुजाली से लंबोधर पर हमला कर दिया. इसी दौरान प्रदीप मुंडा के मुंह से कपड़ा गिर गया. लंबोधर के चीखने पर आरोपी फरार हो गये.
घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद
घटना की जांच कर रही जोड़ा थाना बामबारी पुलिस टीम ने प्रदीप का शव बरामद किया. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल काती, पल्सर बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि बिनोद 10 मार्च को जेल से बाहर निकला है. बिनोद और हगरू पर जोड़ा व बड़बिल थाना में 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसके अलावा रुगुड़ी, झुमप्रा, कोइड़ा, बामबारी व चम्पुआ में कई मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी डंपर लूट, बाइक लूट, डकैती, चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहें हैं. दूसरी तरफ इनके हमले में गंभीर सिक्युरिटी गार्ड लंबोधर का इलाज चल रहा है.
पहले बोला शहर छोड़ो, नहीं सुनी तो मार डाला
दूसरे दिन तीनों आरोपियों को खबर मिली कि लंबोधर की मौत हो गयी और तीनों की तसवीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इसके बाद बिनोद और हगरू को प्रदीप ने बताया कि मुंह से रूमाल गिर जाने के कारण उसकी तसवीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. प्रदीप को तुरंत जोड़ा छोड़ कर बाहर जाने को कहा. प्रदीप ने जोड़ा से जाने से मना किया, तो हगरू ने बिनोद के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी. बाइक पर प्रदीप को बीच में बिठा कर खड़बंद घूमने की बात कह कर ले गए. खड़बंद माइंस के निकट जंगल में ले जाकर प्रदीप के साथ हाथापाई के दौरान हगरू ने काती से प्रदीप का पेट कई बार चीर दिया. प्रदीप जमीन पर गिर गया, तो उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके सिर पर भारी पत्थर से वार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें