चाईबासा : अनिल मुरारका को मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा का अध्यक्ष चुना गया है. मंगलवार की देर शाम चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मुंधड़ा की देखरेख में अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी.
Advertisement
अनिल बने मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष
चाईबासा : अनिल मुरारका को मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा का अध्यक्ष चुना गया है. मंगलवार की देर शाम चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मुंधड़ा की देखरेख में अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ अनिल मुरारका के नाम का प्रस्ताव आया लेकिन अनिल ने व्यक्तिगत कारणों से यह पद […]
अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ अनिल मुरारका के नाम का प्रस्ताव आया लेकिन अनिल ने व्यक्तिगत कारणों से यह पद स्वीकारने में अपनी असमर्थता जतायी. इसके बाद लगभग 2 घंटे तक चले विचार-विमर्श में सभी सदस्यों ने एक मत से अनिल को ही अध्यक्ष बनाने के पक्ष में अपनी राय दी. अंत में सभी सदस्यों के आग्रह को देखते हुए मुरारका ने भी अपनी सहमति दी.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदस्यों ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वो उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. हालांकि वे मानसिक रूप से पुरी तरह इस पद को संभालने के लिये तैयार नहीं है. पर सदस्यों के समर्थन से वे इस पद को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे. उनका प्रयास रहेगा कि इस सत्र में मंच का अपना एक कार्यालय हो. सभी सदस्य मंच से जुड़कर पूरी निष्ठा से समाज के विकास में योगदान दें.
अंत में सह चुनाव पदाधिकारी पवन चाण्डक ने सभी सदस्यों को सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराने के लिये धन्यवाद दिया. मौके पर रमेश खिरवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement