चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में मंगलवार को 28वां तीन दिवसीय दपू रेलवे भारत स्काउट एवं गाइडस चक्रधरपुर डिस्ट्रिक्ट कैंप एवं रैली का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन डीआरएम सह अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहन कर व रैली का शुभारंभ कर किया. इस दौरान श्री प्रसाद ने रैली का अवलोकन भी किया. समारोह में जिला आयुक्त (स्काउट) सह सीनियर डीपीओ मणिक शंकर ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान भारत स्काउट व गाइडस के बीच ड्रिल एंड डिसप्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चक्रधरपुर समेत टाटा, सीनी, आदित्यपुर, डांगुवापोसी एवं बंडामुंडा के लोकल एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में पीके मुखर्जी, मुरारी लाल पाठक, सुनील साहू एवं केएम प्रसाद थे. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अनूप कुमार हेंब्रम, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी, डीइएन (मुख्यालय) केसी गुप्ता, सीनियर डीइइ (जी) सीआर मंडल, डीओसी दिलीप मंडल, केएम प्रसाद आदि मौजूद थे.
661 प्रतिभागी शामिल : 28वें जिला स्तरीय कैंप व रैली में लोकल एसोसिएशन से 192 स्काउट, 192 गाइड्स, 96 रोवर, 96 रेंजर, 23 स्काउट, 23 गाइडस,11 रोवर स्काउट लीडर, 9 रोवर लीडर, 10 सर्विस रोवर स्काउटव, 9 सर्विस रोवर गाइडस समेत कुल 661 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
चक्रधरपुर में 28वां दपूरे स्काउट-गाइडस का डिस्ट्रिक्ट कैंप शुरू, निकली रैली
ये कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी
सेरसा में आयोजित तीन दिवसीय कैंप के दौरान 12 से 17 आयु ग्रुप के स्काउट एवं गाइडस एवं 18 से 25 आयु वर्ग ग्रुप के रोवर एवं रेंजर सदस्यों के शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, आपातकालीन स्थिति से निबटने, मदद करने की क्षमता, प्राथमिक चिकित्सा में दक्षता, शांतिकाल में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने संबंधी गीत संगीत, नाटक एवं लोक नृत्य संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा संयुक्त प्रतियोगिता के तहत निरीक्षण,
ड्रिल एवं डिसप्ले, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, कैंप फायर व मार्च पास्ट एवं स्काउट गाइडस सेक्शन के लिए कैंप क्राफ्ट एवं प्राथमिक चिकित्सा व रोवर सेक्शन के लिए कैंप क्राफ्ट एवं पायोनरिंग प्रोजेक्ट और रेंजर सेक्शन में किसी सामाजिक बुराई को दूर करने में अपनी भूमिका का कैंप क्राफ्ट एवं कुकिंग, मेहंदी, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं होंगी