28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि निकासी के बावजूद भवन व रसोई निर्माण अधूरा

आनंदपुर : प्रावि पेटेर एवं उप्रावि कोइंजाली के असैनिक कार्य में अनियमितता आनंदपुर : प्रखंड में शिक्षा विभाग द्वारा भवन निर्माण (असैनिक कार्य) में अनियमितता के दो मामले प्रकाश में आये हैं. इनमें से एक विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा भवन निर्माण की राशि में से डेढ़ लाख की अवैध तरीके से […]

आनंदपुर : प्रावि पेटेर एवं उप्रावि कोइंजाली के असैनिक कार्य में अनियमितता

आनंदपुर : प्रखंड में शिक्षा विभाग द्वारा भवन निर्माण (असैनिक कार्य) में अनियमितता के दो मामले प्रकाश में आये हैं. इनमें से एक विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा भवन निर्माण की राशि में से डेढ़ लाख की अवैध तरीके से निकासी, जबकि दूसरे मामले में रसोई निर्माण करा रहे ठेकेदार ने राशि गबन कर कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिया है. जानकारी अनुसार रोबकेरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, पेटेर में भवन निर्माण का कार्य एक साल से अधूरा पड़ा है.
यहां दो शिक्षकों द्वारा करीब 55 छात्रों को एक कमरे में पढ़ाया जाता है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एग्नेस लकड़ा ने बताया कि निर्माणाधीन भवन की प्राक्कलित राशि 4.90 लाख है. निर्माण में देरी पर प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने 1.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.
दोनों मामलों में जांच कर होगी कार्रवाई : बीइइओ
आनंदपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुधेश्वर पासवान ने उक्त दोनों मामलों पर कहा कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वे अपने स्तर से मामले को संज्ञान में लेकर इसकी जांच करायी गयी. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करते हुए निर्माण पूरा कराया जायेगा.
राशि भुगतान के बाद भी रसोई घर अधूरा
वहीं दूसरे मामला रोबकेरा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोइंजाली का है, जहां वर्ष 2013 से रसोई घर निर्माण कार्य अधूरा है. विद्यालय में 18 छात्र-छात्राएं समेत दो पारा शिक्षक हैं. प्रभारी शिक्षक शांतिएल खाका ने बताया कि रसोई घर की प्राकल्लित राशि 1.60 लाख रुपये थी, जिसके ठेकेदार मनोहरपुर निवासी युवा मंच के कैलाश गुप्ता से थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा पूरी राशि लिए जाने के बावजूद प्लास्टर समेत दरवाजा-खिड़की तक नहीं लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें