चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में बॉयोमीट्रिक्स मशीन खिलौना बनकर रह गयी है. मशीन में नेटवर्क नहीं होने से बेकार पड़ी है. पीजी विभाग के शिक्षकों को रोजाना विवि में लगी मशीन में पंच करना पड़ रहा है. विभाग की मशीन ठीक कराने को लेकर कई बार कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से शिकायत की गयी,
लेकिन स्थिति जस की तस है. एचओडी समेत सभी शिक्षकों को रोजाना दो बार विवि जाना पड़ता है. उधर, विवि प्रशासन ने बॉयोमीट्रिक्स सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है. शिक्षक यदि बॉयोमीट्रिक्स में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराता है, तो उनका वेतन रोक दिया जायेगा.