चाईबासा : आदिवासी सेंगल अभियान (आसा) की ओर से सोमवार को काला दिवस सह विरोध दिवस मनाया जायेगा. काला बिल्ला लगाकर आसा के सदस्य डीसी कार्यालय के सामने मौन सत्याग्रह करेंगे. सत्याग्रह आंदोलन सुबह 11 से तीन बजे तक चलेगा. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र भेजा जायेगा.
जिसमें झारखंड सरकार को बर्खास्त करने, 28 आदिवासी विधायकों को बर्खास्त करने व सभी एमओयू को रद्द कर पूंजीपतियों को झारखंड छोड़ने की मांग की जायेगी. आसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू राजभवन रांची के समक्ष सत्याग्रह में सुबह 11 से 12 बजे तक बैठेंगे. इसके बाद वे खूंटी व हजारीबाग भी जायेंगे. प्रदेश के सभी जिलों में यह मौन सत्याग्रह आयोजित होगा.