पहले बच्चों को पेट में हुआ दर्द, फिर होने लगी उल्टी व पैखाना
Advertisement
बाहरी खाना खाने से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ी
पहले बच्चों को पेट में हुआ दर्द, फिर होने लगी उल्टी व पैखाना बच्चों को चढ़ाया गया स्लाइन चक्रधरपुर : प्राथमिक विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी में शुक्रवार को अचानक चार स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सिरकासाई निवासी आकाश जोंको (6), शिवा हेंब्रम […]
बच्चों को चढ़ाया गया स्लाइन
चक्रधरपुर : प्राथमिक विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी में शुक्रवार को अचानक चार स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सिरकासाई निवासी आकाश जोंको (6), शिवा हेंब्रम (6), विष्णु सामाड (6) एवं मंगल सामाड (7) रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं. सुबह स्कूल के प्रधानाध्यापिक पुष्पा लुगुन सभी बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर रही थी. इस दौरान वर्ग दो के छात्र मंगल सामाड की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. प्रधानाध्यापिका श्रीमती लुगुन ने शीघ्र बच्चे की जांच करने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उसी गांव के अन्य तीन बच्चे आकाश, शिवा व विष्णु की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी बच्चों के पेट दर्द होने लगा.
जिसके बाद बच्चों को उल्टी व पैखाना होना शुरू हुआ. बच्चों की स्थिति को देखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती लुगुन ने बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉ जीतलाल ने बच्चों की जांच कर दवा दी. डॉ जीतलाल ने कहा कि बच्चों ने बाहर का भोजन किये था. जिसके कारण उन्हें पेट दर्द हुआ और उल्टी, पैखाने भी होने लगे. सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ाया गया और बच्चों की परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गयी. बच्चे स्वस्थ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement