17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के जेइ व एकाउंटेंट को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

चाईबासा. बिल में हुई कटौती रिलीज के लिए संवेदक से मांगे थे "13000 मंगलवार सुबह कार्यालय में एसीबी ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया दोनों के कार्यालय और घरों में डेढ़ घंटे तक ली गयी तलाशी चाईबासा : नर्मदा कंस्ट्रक्शन के बिल में हुई कटौती रिलीज करने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग चाईबासा कार्यालय के […]

चाईबासा. बिल में हुई कटौती रिलीज के लिए संवेदक से मांगे थे "13000

मंगलवार सुबह कार्यालय में एसीबी ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया
दोनों के कार्यालय और घरों में डेढ़ घंटे तक ली गयी तलाशी
चाईबासा : नर्मदा कंस्ट्रक्शन के बिल में हुई कटौती रिलीज करने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग चाईबासा कार्यालय के जेइ रामप्रीत सलहैता को आठ हजार रुपये और एकाउंटेंट रंजीत कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. मंगलवार की सुबह 10.45 बजे एसीबी टीम ने कार्यालय में छापेमारी की. दोनों के पास से घूस में लिये गये 13,000 रुपये (2000 व 500 के नोट) जब्त किये गये. इस संबंध में एसीबी ने संवेदक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
कार्यालय से केस से संबंधित दस्तावेज जब्त. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने एक घंटे तक दोनों के
दो महीने में चार गिरफ्तार
जनवरी से अब तक एसीबी की टीम चाईबासा में चार सरकारी कर्मचारियों को घूस लेते पकड़ चुकी है. इससे पहले नीलाम शाखा के पेशकार उत्पल गोपालन 40 हजार और कोषागार के हेड लिपिक राजेंद्र कुकंल को 6 हजार रुपये घूस लेते दबोचा गया था.
नर्मदा कंस्ट्रक्शन ने नलकूप खनन कार्य के एवज में दिये बिल में हुई कटौती रिलीज करने के लिए जेइ रामप्रीत सलहैता व अकाउंटेंट रंजीत ने घूस मांगी थी. शिकायत के बाद दोनों को घूस लेते कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
– अमर पांडे, डीएसपी, एसीबी जमशेदपुर
जेइ रामप्रीत ने कहा-सहयोग राशि ली अकाउंटेंट रंजीत ने कहा- मुझे फंसाया
जेई रामप्रीत ने कहा कि उनकी आंख का ऑपरेशन होने वाला था. इसके लिए पैसे की जरूरत थी. पंकज झा ने उन्हें सहयोग राशि देने की पेशकश की थी. उनके द्वारा पंकज झा के खिलाफ एक एफआइआर दर्ज किये जाने के कारण वे उनसे पैसा नहीं लेना चाह रहे थे. आज उन्होंने पैसे ले लिये. वहीं रंजीत कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया. पंकज झा उनके पास पहुंचे और पैसा टेबुल पर रख दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें