शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, होगी कार्रवाई
Advertisement
“30 लाख की हेराफेरी मुखिया होंगी गिरफ्तार
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, होगी कार्रवाई स्वच्छता मिशन की बैठक में उपायुक्त ने दिये आदेश चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. डीसी ने शौचालय निर्माण में लगभग 30 लाख रुपये की हेराफेरी में मझगांव प्रखंड के पड़सा पंचायत की […]
स्वच्छता मिशन की बैठक में उपायुक्त ने दिये आदेश
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. डीसी ने शौचालय निर्माण में लगभग 30 लाख रुपये की हेराफेरी में मझगांव प्रखंड के पड़सा पंचायत की मुखिया पार्वती तामसोय पर एफआइआर कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया. स्वच्छता मिशन के एसएचजी के डीपीएम को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में हटाने का भी आदेश दिया. वहीं स्वच्छता मिशन के एकाउंटेंट का वेतन भी बंद कर दिया गया है. आनंदपुर, सीकेपी के वरीय पदाधिकारियों को 5 बजे सुबह अपने-अपने प्रखंड में जाकर उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा कर जमा कराने का भी फरमान सुनाया. आनंदपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, चक्रधरपुर, हाटगम्हरिया तथा नोवामुंडी को अप्रैल में ओडीएफ करने का आदेश दिया.
जेटेया लैंपस के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस:नोवामुंडी. केंद्रीय सहकारिता बैंक प्रबंधक ने जेटेया लैंपस के अध्यक्ष जेनाराम तिरिया व सचिव शरद गोप को नोटिस जारी किया गया है. बैंक ने 12,36,975 रुपये केसीसी लोन की राशि एक पखवारे के अंदर जमा करने का निर्देश दिया है. तय तिथि के अंदर ऐसा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस कर कुर्की जब्ती करने की बात कही है. इसके लिए बॉडी वारंट भी निकल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement