बंगाल की कोबरा पीछे हटी, जिला पुलिस की घेराबंदी जारी
Advertisement
अाकाश व मदन दस्ते ने बासाडेरा छोड़ा
बंगाल की कोबरा पीछे हटी, जिला पुलिस की घेराबंदी जारी नक्सलियों को जवाब देने के लिए मंगवायी जा रही है जगुआर टीम जमशेदपुर : जिला और बंगाल पुलिस द्वारा दो दिनों पूर्व घाटशिला के बासाडेरा से सटे जंगल में मुठभेड़ के बाद आकाश और मदन दस्ता के अपना लोकेशन बदल लिया है. पुलिस सूत्रों की […]
नक्सलियों को जवाब देने के लिए मंगवायी जा रही है जगुआर टीम
जमशेदपुर : जिला और बंगाल पुलिस द्वारा दो दिनों पूर्व घाटशिला के बासाडेरा से सटे जंगल में मुठभेड़ के बाद आकाश और मदन दस्ता के अपना लोकेशन बदल लिया है. पुलिस सूत्रों की माने, तो नक्सली दस्ता मुठभेड़ वाली रात में ही बासाडेरा गांव से सटे जंगल में एक नाला का सहारा लेते हुए अपना लोकेशन बदल लिया है. पुलिस को दस्ता का नया लोकेशन नहीं मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मुठभेड़ में जवान के घायल होने से बंगाल कोबरा ऑपरेशन से पीछे हट गयी है. साथ ही घायल जवान के संबंध में दिल्ली मुख्यालय से तलब किया जा रहा है. हालांकि ऑपरेशन रोक दिया गया है, लेकिन जिला पुलिस की टीम घाटशिला के टिकरी,
तीनकोनिया पहाड़ और डेनमुरी पहाड़ की तरफ मुवमेंट बनाये हुए है. कोबरा के पीछे हटने के बाद ग्रामीण एसपी ने झारखंड जगुआर को लेकर ऑपरेशन करने की रणनीति बनायी है और रांची मुख्यालय से दो कंपनी जगुआर भेजने की मांग की है. कहां और किसकी चुक से जवान हुआ घायल, जांच जारी. नक्सली मुठभेड़ में कोबरा जवान के घायल होने की जांच में बटालियन के वरीय अधिकारी जुट गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंगाल के एक अधिकारी घाटशिला पहुंच कर, कहां और किसकी चूक के कारण जवान घायल हुआ, इसकी जांच की. हालांकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. यह भी जानकारी मिली है कि एक अधिकारी रांची में घायल जवान से भी जाकर मामले की पूछताछ की है. डीआइजी ने ली मामले की जानकारी. मुठभेड़ में कोबरा जवान के घायल होने के संबंध में डीआइजी प्रभात कुमार ने एएसपी प्रणव आनंद झा से जानकारी ली है.
रणनीति बनाकर ऑपरेशन करने
को तैयार जिला पुलिस
मुठभेड़ में जिला पुलिस की तरफ से जो कमियां रह गयी थी, उसको दूर करने के लिये रणनीति बनायी जा रही है. जिसके तहत जिला पुलिस नक्सलियों से मुकाबला करेगी. सुपाई टुडू के इनकाउंटर की रणनीति को पुलिस ने ध्यान में रखते हुए नयी योजना बनायी है. साथ ही पुलिस एक दो दिनों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement