गोइलकेरा : गोइलकेरा स्टेशन के अप रेलखंड में सोमवार को लैंप पोस्ट को हाइवा से मारकर गिरा देने के मामले में मनोहरपुर आरपीएफ ने संवेदक कंपनी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उक्त हाइवा को जब्त कर लिया है. दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची थी इस्पात एक्सप्रेस:
विदित हो कि गोइलकेरा रेलेवे स्टेशन में हाइवा के धक्के से बिजली का खंभा रेलवे ट्रैक पर गिरा था. जिसके कारण हावड़ा-टिटलागढ़ सुपरफास्ट इस्पात एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गयी. गोइलकेरा स्टेशन में तैनात प्वाइंट्स मैन अमानुल्लाह अंसारी की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. इस्पात एक्सप्रेस को होम सिग्नल में रोकना पड़ा.