सोनुवा : उच्च विद्यालय गुदड़ी में छात्रों की संख्या बढाने को लेकर डीइओ के निर्देश के बाद मंगलवार को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता गुदड़ी पीढ़ के मानकी मनोहर बरजो ने की. बैठक में ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढाने की मांग की. ग्रामीणों ने
गुदड़ी प्रखंड में स्थित विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षक जय नारायण माहली, सुभाष पंडीत व विनोद कुमार भगत को उच्च विद्यालय गुदड़ी में प्रतिनियोजित करने की भी मांग की. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण यहां के बच्चे गोइलकेरा व सोनुवा उच्च विद्यालय में पढ़ने को मजबूर हैं. मौके पर सीआरपी डॉक्टर महतो, मध्य विद्यालय गुदड़ी के प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र महतो, मवि बिरकेल के संजय बांदिया, मवि किचिंडा के मंगल सिंह लोमगा, मवि तुजुर के मेनसन बरजो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.