अबतक कार्रवाई नहीं होने पर डीसी ने लिया संज्ञान
Advertisement
खादी बिक्री केंद्र का सरकारी भूमि पर कब्जा, हटेगा अतिक्रमण
अबतक कार्रवाई नहीं होने पर डीसी ने लिया संज्ञान डीसी ने डीडीसी को जल्द कार्रवाई का दिया आदेश चाईबासा : लीज एरिया से सटी सरकारी जमीन पर खादी बिक्री दुकान बनाने के मामले में अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने संज्ञान लिया. उन्होंने […]
डीसी ने डीडीसी को जल्द कार्रवाई का दिया आदेश
चाईबासा : लीज एरिया से सटी सरकारी जमीन पर खादी बिक्री दुकान बनाने के मामले में अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने संज्ञान लिया. उन्होंने डीडीसी किशोर प्रसाद को निर्देश के तहत कार्रवाई करने को कहा. सदर थाने के पास खादी ग्रामोद्योग संघ को खादी बिक्री केंद्र के लिए लीज पर तीन डिसमिल जगह उपलब्ध करायी गयी थी, जबकि संघ ने लीज जमीन के पास स्थित ढाई डिसमिल सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया.
वहां खादी बिक्री केंद्र के नाम पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बना दिया गया. इसकी शिकायत मिलने पर डीसी के निर्देश पर मामले की जांच हुई. इस दौरान पाया गया कि दुकान के लिए आगे पीडब्ल्यूडी की एक डिसमिल व पीछे शौचालय के लिए सरकार की डेढ़ डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है.
गांधी टोला नाले के पास से हटेगा अतिक्रमण : गांधी टोला नाले के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अगले सप्ताह से शुरू होगी. नाले पर 12 लोगों ने अतिक्रमण किया है. सभी 12 को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अबतक अतिक्रमण नहीं हटाया है. सीओ कार्यालय ने अतिक्रमण मुक्त करने की तिथि निर्धारित करने के लिए अतिक्रमणकारियों की सूची एसडीओ कार्यालय को भेजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement