चाईबासा : चाईबासा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बुधवार को नगर कमेटी का विस्तार किया. नयी कमेटी में 28 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. जबकि सात पद रिक्त रखे गये हैं. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विस्तारित कमेटी को अनुमोदित कर दिया गया है. कमेटी में एक वरीय उपाध्यक्ष समेत पांच उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, सात सचिव, 10 कार्यकारिणी सदस्य, सात विशेष आमंत्रित सदस्य का चयन किया गया है.
इसमें सुनित शर्मा अध्यक्ष, वरीय उपाध्यक्ष संतोष खलखो, उपाध्यक्ष अर्श अली, रेशमा खातून, जगदीश सुल्तानिया महासचिव मो सलीम, चंदन प्रसाद, फिरोज अशरफ, सचिव लोहा कश्यप, गीता तिग्गा, संगीता कारवां, तबस्सुम प्रवीण, आरती नायक, कार्यकारिणी सदस्य तबरेज आलम, शंभू कश्यप, मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद असलम, धीरज सिंह, विजय सिंह, मोहम्मद हुसैन अली, अरुण विश्वकर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य सन्नी सिंकू, सूरज निषाद, अशोक सुंडी, संतोष , अंगद साव, नीरज कुमार झा, राधामोहन बनर्जी को शामिल किया गया है.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू, जिला वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, जिला सचिव शैली शैलेंद्र सिंकू, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगल मुर्मू, कांग्रेस उद्योग व व्यवसाय विभाग के चेयरमैन राधा मोहन बनर्जी, गौतम हुई आदि उपथित थे. इससे पूर्व मोहम्मद अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी.