13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की जमीन पर बना दिया सरकारी क्वार्टर

रडेढ़ माह से रुका है सड़क का निर्माण, पीडब्ल्यूडी को सड़क का 101 मीटर हिस्सा नहीं मिल रहा था अब सरकारी प्लॉट से सड़क निर्माण करेगा विभाग चाईबासा : पीडब्ल्यू विभाग की दो किलोमीटर सड़क का लगभग 101 मीटर हिस्सा का अता-पता विभाग को काफी दिनों ने नहीं मिल रहा था. इस कारण डेढ़ माह […]

रडेढ़ माह से रुका है सड़क का निर्माण, पीडब्ल्यूडी को सड़क का 101 मीटर हिस्सा नहीं मिल रहा था

अब सरकारी प्लॉट से सड़क निर्माण करेगा विभाग
चाईबासा : पीडब्ल्यू विभाग की दो किलोमीटर सड़क का लगभग 101 मीटर हिस्सा का अता-पता विभाग को काफी दिनों ने नहीं मिल रहा था. इस कारण डेढ़ माह से सड़क निर्माण रुका हुआ है. इस बीच काफी खोजबीन के बाद विभाग को पता चला कि सरकारी क्वार्टर निर्माण के लिए सड़क की जमीन कब्जा कर लिया गया है. अब विभाग सड़क के उस हिस्से को पूरा करने के लिए सरकारी प्लॉट से सड़क निकालने की तैयारी में है.
पीडब्ल्यूडी की यह सड़क टुंगरी रेलवे ओवरब्रिज से नेवटिया गेस्ट, नेहरू चौक होते हुए टाटा कॉलेज बाइपास पर मिलती है. दो किलोमीटर सड़क के टुंगरी नेवटिया गेस्ट हाउस के पास 101 मीटर के हिस्सा का पता कई साल से नहीं चल रहा था. इसके कारण लोग सड़क के नजदीक स्थित रैयती जमीन से आवाजाही करने लगे थे. रैयती जमीन अस्थायी कच्ची सड़क में तब्दील हो गयी थी. इस बीच पीडब्ल्यूडी की ओर से उक्त सड़क का कालीकरण कराने के दौरान इसकी जानकारी मिली. अब विभाग रैयती जमीन के पास स्थित सरकारी जमीन से सड़क निकालने की तैयारी में है. बुधवार से अधिकारी सड़क की जांच करेंगे.
पीडब्ल्यूडी सड़क का 101 मीटर हिस्सा निजी जमीन पर होने कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है. पास की सरकारी जमीन से सड़क निकाल कर इसका निर्माण किया जायेगा.
अनिल सिंह, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी चाईबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें