चक्रधरपुर : ग्रामसभा व मुखिया को सूचना दिये बगैर ही सुरबुड़ा पंचायत के नागाबाई चौक में पीएचइडी विभाग की ओर से जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया मालती गागराई से की. मंगलवार को मुखिया श्रीमती गागराई ने कार्य स्थल का निरीक्षण करने के लिए नागाबाई चौक पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा की कार्य स्थल में बगैर योजना बोर्ड लगाये कार्य किया जा रहा है. श्रीमती गागराई ने कार्य स्थल में मौजूद मिस्त्री से पूछताछ की.
परंतु मिस्त्री किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सके. इस क्रम में मुखिया श्रीमती गागराई ने कार्य बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जलमीनार काफी निम्नस्तर की सामग्रियां का उपयोग कर बनाया जा रहा है. जलमीनार का बुनियाद 9 फीट होनी चाहिए. परंतु ठेकेदार द्वारा मात्र तीन फीट का बुनियाद खोद कर जलमीनार बनाया जा रहा है. जिस जगह में जलमीनार बन रहा है, वह जमीन दलदली है. बारिश के मौसम में उसी रास्ते से पानी खेतों में जाता है. जिससे मिट्टी का कटाव होता है.