चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में निजीविद्यालयों के प्रबंधन के साथ आज उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में चाईबासा में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों केप्रबंधन को 28 फरवरी तक मान्यता प्राप्ति के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया. आपको बता दें कि जिले में कुल 170 निजी विद्यालय संचालित हैं, लेकिन मात्र 21 विद्यालयों को ही मान्यता प्राप्त है.
बाकी के सभीविद्यालय बगैर मान्यता के ही चल रहे हैं. श्री अग्रहरि ने सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधन को कहा कि निर्धारित समय तक जो आवेदन जमा नहीं करेंगे उन विद्यालयों के प्रबंधन से जुर्माना वसूला जायेगा, साथ ही यह भीनिर्देश दिया गयाकि निजी विद्यालयों के प्रबंधनों को अब बच्चों से ली जानेवाली मासिक फीस का भी खुलासा करना होगा और विभाग को लेखा-जोखा देना होगा.
वहीं यह भीनिर्देश दिया गया शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों को दी जाने वाली सूची भी सौंपें.