पोटका में डंपर छोड़ फरार हुआ चालक
Advertisement
तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौत
पोटका में डंपर छोड़ फरार हुआ चालक चक्रधरपुर : इतवारी बाजार से लौट रहे कोटसोना निवासी आसमान पाड़ेया (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह घटना शनिवार 10.30 बजे चक्रधरपुर की है. कारमेल स्कूल के सामने तेज रफ्तार से चाईबासा की ओर जा रही डंपर (जेएच 05 बीपी 8858) ने साइकिल सवार आसमान […]
चक्रधरपुर : इतवारी बाजार से लौट रहे कोटसोना निवासी आसमान पाड़ेया (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह घटना शनिवार 10.30 बजे चक्रधरपुर की है. कारमेल स्कूल के सामने तेज रफ्तार से चाईबासा की ओर जा रही डंपर (जेएच 05 बीपी 8858) ने साइकिल सवार आसमान पाड़ेया को चपेट में ले लिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
जमशेदपुर ले जाने के दौरान सरायकेला में घायल आसमान पाड़ेया की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुबह आसमान पाड़ेया कोटसोना से इतवारी बाजार से खरीददारी कर लौट रहा थे. इसी क्रम में चक्रधरपुर-चाईबासा एनएच स्थित कारमेल स्कूल के सामने तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक पोटका में डंपर छोड़ कर फरार हो गया. मालूम रहे कि एक सप्ताह के अंतराल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement