दंत्तोपंत ठेंगरी मेला में बेरोजगारों की भीड़
Advertisement
रोजगार मेला में 552 हुए चयनित, 420 शॉर्ट लिस्ट
दंत्तोपंत ठेंगरी मेला में बेरोजगारों की भीड़ चाईबासा : चाईबासा स्थित सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में शुक्रवार को आयोजित दंत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला में चाईबासा, जमशेदपुर, रांची व बिहार के 20 नियोजकों ने जिले के 552 आवेदकों का चयन और 420 को शॉर्ट लिस्ट किया. जिला नियोजनालय चाईबासा के सहयोग से श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण […]
चाईबासा : चाईबासा स्थित सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में शुक्रवार को आयोजित दंत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला में चाईबासा, जमशेदपुर, रांची व बिहार के 20 नियोजकों ने जिले के 552 आवेदकों का चयन और 420 को शॉर्ट लिस्ट किया. जिला नियोजनालय चाईबासा के सहयोग से श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दीप जलाकर किया. मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ रही.
युवक- युवतियों ने अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में आवेदन दिया. उपायुक्त ने कहा कि मेले में निबंधित कंपनियों को बुलाया गया है. यहां युवक-युवतियों का शोषण नहीं होगा. ठेकेदारी में शोषण किया जाता है. सरकार की सोच सबका साथ, सबका विकास है. राज्य सरकार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है. आनेवाले दिनों में युवकों को रोजगार के लिए बाहर पलायन नहीं करना होगा. उप विकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने भी संबोधित किया.
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, नियोजन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के जगदेव साहु, अनु कुमार, नियोजनालय चांडिल के गोपाल रजक, किरीबुरू के कमलेश कुमार राम, चक्रधरपुर नियोजनालय के सुनील कुमार व जिला कौशल विकास कार्यालय के समन्वयक नवीन कुमार सिंह,
नियोजनालय चाईबासा के शिवनंदन प्रसाद, अनीस कुमार लोहरा, सतीश बानरा एवं राहुल खलखो समेत अन्य शामिल थे. उपायुक्त के चार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र : मेले में विभिन्न कंपनियों में आवेदन करने वाले चार युवक-युवतियों को उपायुक्त के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नियुक्ति पत्र पाने वालों में छोटी रायमुनी (श्रीराम फॉरचुन कंपनी), मो दिलनावज हुसैन, मो नेकी अहमद (टाटा मोटर्स) व सूरजा सुंडी (एलआइसी) शामिल है. सबसे ज्यादा कोणार्क सिक्यूरिटी जमशेदपुर की ओर से 680 पदों के लिए 140 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
मेले में चयनित और शॉर्ट लिस्ट आवेदक
नियोजक कुल पद चयनित शॉर्टलिस्ट वेतनमान
कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कौंसिल चाईबासा 600 70 – 7500
एनटीटीएफ टाटा मोटर्स जमशेदपुर 50 10 05 7000
कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कौंसिल, रांची 1090 22 51 –
सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसलिटी
मैनेजमेंट प्रा.लि. जमशेदपुर 740 56 – 8000 से 15000
न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन पटना 455 03 21 10000 से 15000
कांसेप्ट पब्लिक स्कूल सीकेपी 18 20 – –
एलआइसी चाईबासा 300 20 09 सरकारी नियम
मेसर्स एके इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन
यूनिट-3 आदित्युपर 11 – 59 –
मोर्डीन थर्मल, चेन्नई 50 34 – –
टाटानगर कोणार्क सिक्यूरिटी प्रा.लि. जमशेदपुर 680 140 – 7000 से 16000
एलआइसी चक्रधरपुर 100 15 30 6000
एसीसी सीमेंट वर्क्स चाईबासा 06 – 16 सरकारी नियम
फायर सिक्यूरिटी यूटिलिटी सर्विस लिमिटेड, जमशेदपुर 40 30 68- 5000 से 9000
कॉस्मो केयर, पटना 431 01 48 5000 से 1000
यूरेका फोरवेज लि जमशेदपुर 28 – – –
वेलस्पून इंडिया प्रा. लि. अंजेर, गुजरात 36 – – –
रेंडस्टेड इंडिया प्रा. लि. जमशेदपुर 05 – – –
एसआइएस इंडिया प्रा. लिमिटेड – 20 – –
श्रीराम फॉरचून सॉल्यूशन जमशेदपुर 62 32 – –
सर्विलेंस सिक्यूरिटी प्रा. लि. जमशेदपुर 20 – –
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement