आज से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू, तैयारियां पूरी
Advertisement
केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144
आज से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू, तैयारियां पूरी प्रथम पाली में मैट्रिक में कॉमर्स व होम साइंस की परीक्षा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की मातृभाषा की होगी परीक्षा मैट्रिक में 16,615, इंटरमीडिएट में 11,345 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा चाईबासा : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है. मैट्रिक की परीक्षा […]
प्रथम पाली में मैट्रिक में कॉमर्स व होम साइंस की परीक्षा
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की मातृभाषा की होगी परीक्षा
मैट्रिक में 16,615, इंटरमीडिएट में 11,345 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
चाईबासा : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है. मैट्रिक की परीक्षा 42 व इंटरमीडिएट की 18 केंद्रों पर होगी. प्रथम पाली( सुबह 9.45 बजे) में मैट्रिक जबकि दूसरी पाली( दोपहर 2.15 बजे) में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. मैट्रिक में कॉमर्स व होम साइंस वहीं इंटरमीडिएट में मातृभाषा ए व बी की परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. इस साल मैट्रिक में 16,615 जबकि इंटरमीडिएट में 11,345 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय: परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगी. उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों व मजिस्ट्रेटों को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का आदेश दिया है. परीक्षा में किसी भी तरह की लापारवाही नहीं बतरने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों के अंदर केंद्राधीक्षकों को छोड़कर सभी के मोबाइल प्रयोग पर रोक रहेगी.
परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जायेगा. परीक्षार्थी ध्यान लगाकर प्रश्नों को समझें, फिर जवाब दें. रिजल्ट बेहतर आयेगा. -प्रदीप चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement