गुप्त सूचना पर पुलिस ने जेटेया मोड़ से दबोचा
Advertisement
बिनोद सिरका हत्याकांड: 7वां आरोपी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने जेटेया मोड़ से दबोचा जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के जामजुई गांव में बीते दो नवंबर को बिनोद सिरका की हत्या व उसके भाई गंगा सिरका को तीर मारने मामले में जेटेया पुलिस ने आरोपी सिदिऊ सिरका को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे जेटेया मोड़ से दबोचा. शुक्रवार […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के जामजुई गांव में बीते दो नवंबर को बिनोद सिरका की हत्या व उसके भाई गंगा सिरका को तीर मारने मामले में जेटेया पुलिस ने आरोपी सिदिऊ सिरका को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे जेटेया मोड़ से दबोचा. शुक्रवार को उसे चाईबासा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया. यहां जमानत नहीं मिलने पर उसे चाईबासा जेल भेजा गया. इस सबंध में आरोपी ने अपना गुनाह पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है.
माओवादी का भय दिखाकर भयादोहन करता था बिनोद : आरोपी सिदिऊ सिरका के अनुसार बिनोद सिरका के तीनों भाई माओवादियों के नाम से ग्रामीणों का भयादोहन करते थे. इस कारण ग्रामीण भयभीत थे. कभी किसी की बकरी, तो किसी का मुर्गा लेकर खा जाते थे. विरोध करने पर माओवादियों का भय दिखाकर धमकी देते थे. ग्रामीण ने मजबूरन बिनोद सिरका की हत्या का निर्णय लिया. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि हत्याकांड के छह आरोपी पहाड़ सिंह लागुरी, कप्तान, मंगल, सुशील बांदा, प्रीतम सिरका, पतोर सिरका को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement