19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प सिंहभूम में निवेश के लिए अनुकूल माहौल : उपायुक्त

चाईबासा : झारखंड मोमेंटम के तहत निवेश कराने को लेकर पूरे राज्य में सरकार व प्रशासन का जोर है. इस कड़ी में पश्चिमी सिंहभूम कहां खड़ा है, यहां किस प्रकार की संभावनाएं हैं, निवेशक यहां क्यों निवेशक इन तमाम पहलुओं पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने प्रभात खबर से बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत […]

चाईबासा : झारखंड मोमेंटम के तहत निवेश कराने को लेकर पूरे राज्य में सरकार व प्रशासन का जोर है. इस कड़ी में पश्चिमी सिंहभूम कहां खड़ा है, यहां किस प्रकार की संभावनाएं हैं, निवेशक यहां क्यों निवेशक इन तमाम पहलुओं पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने प्रभात खबर से बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश.

सवाल: जिले में निवेशक क्यों निवेश करें.
जवाब: जिले में निवेश करने के कई कारण हैं. सबसे पहले बता दूं कि, हमने इस जिले के लिए तीन नारा दिया है. रिस्पोंसिव (अनुकूल माहौल, उल्लासपूर्ण माहौल), रिस्पोंसिबल तथा रोबोट (मजबूत) का नारा दिया है. हमारा जिले में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल है. इस जिले को हर तरह से जवाबदेह बनाया गया है..
सवाल: पश्चिमी सिंहभूम में उद्योग की क्या संभावनाएं हैं.
जवाब : खनिज संपदाओं से परिपूर्ण जिले में काफी संभावनाएं हैं. यहां आयरन ओर है. आयरन ओर के कारण स्टील कंपनी लगायी जा सकती है. चूना-पत्थर है. चूना-पत्थर होने के कारण सीमेंट की फैक्ट्री लगायी जा सकती है. इन दोनों के अलावा सबसे अलग और नये उद्योग की यहां आपार संभावनाएं हैं. जैसे, माइनिंग टूरिज्म, धार्मिक टूरिज्म, लाह व तसर उद्योग में निवेश किया जा सकता है. नोवामुंडी में लाह इंडस्ट्री का काफी स्कोप है. यहां के तसर की पूरे विश्व में खास पहचान है. लाह व तसर में निवेश करने से निवेशकों को फायदा होगा. यहां सबसे अधिक मजबूत श्रम शक्ति है. यहां श्रमिक आसानी से उपलब्ध हैं.
सवाल : माइनिंग टूरिज्म व धार्मिक टूरिज्म क्या है
जवाब : देश और देश के बाहर के कई लोगों ने अभी तक नहीं देखा होगा कि माइनिंग कैसे होती है. खदान के अंदर किस तरह से खनन किया जाता है. माइनिंग टूरिज्म के तहत खनन प्रक्रियाओं को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रोजगार के नये साधन को बढ़ावा दिया जा सकता है.
सवाल : जिले में कितने लोग उद्योग लगाने के लिए इच्छुक हैं
जवाब: अभी तक कुल 70 लोगों ने जिले में उद्योग लगाने के लिए अपना पंजीयन कराया है. इन 70 में सभी पांच लाख से उपर तक के निवेश करने वाले लोग शामिल हैं. अभी दो दिनों तक चलने वाली ग्लोबल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें